Monday, 16 January 2017

संविदा शाला शिक्षकों के 25 हजार खाली पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा

संविदा शाला शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा जल्द होगी। कैबिनेट की सोमवार को होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। परीक्षा कराए जाने को कैबिनेट मंजूरी दे देती है तो करीब 25 से 30 हजार रिक्त पदों के भरने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस समय संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, दो व तीन समेत अन्य विधाओं में ढेरों पद खाली हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है। पात्रता परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के जरिए होगी।

बैठक में साल भर बाद वेंचर कैपिटल फंड का विषय भी आ रहा है। फंड की स्थापना के बाद नए उद्यमियों के उद्योगों, व्यवसाय या सेवाओं को प्रारंभ करने में सहायता दी जाएगी। कुल 14 विषयों पर कैबिनेट में बात होगी। 

1 comment:

  1. Online Casino No Deposit Bonus 2021
    Our Review 인카지노 of No Deposit Bonus 2021 - 바카라 Is It Safe or a Scam? — Casino Games with No Deposit Bonuses. We have tested the casino's 카지노사이트 safety and bonuses

    ReplyDelete